सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रेल मंडल के कपिलास रोड और सालगांव रेलवे स्टेशनों के बीच 25 अप्रैल से 8 मई तक ( 14 दिनों तक) दोहरीकरण परियोजना का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से कपिलास रोड एवं सालगांव रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. कुछ गाड़ियों का परिचालन नाराज मारथापुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

इन गाड़ियों का रूट रहेगा परिवर्तन

  • 29 अप्रैल, 2 एवं 6 मई को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 1 एवं 4 मई को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी.
  • 30 अप्रैल एवं7 मई को पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी.
  • 28 अप्रैल एवं 5 मई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 30 अप्रैल एवं 7 मई को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी.
  • 25 अप्रैल एवं 8 मई को पूरी से चलने वाली 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 8 मई को दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी.