रायपुर। जशपुर में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान आदिवासी छात्रा का कपड़ा उतरवा कर जांच करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. पीड़ित छात्रा घटना से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने जांच समिति का गठन किया है. पूर्व आईएएस अधिकारी एमएस पैकरा कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. 9 सदस्यीय जांच समिति मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी.

ये होंगे जांच कमेटी में

अध्यक्ष – एम. एस. पैकरा, पूर्व IAS, जशपुर
उपाध्यक्ष – ऋचा जोगी
उमा पुरेना, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा
संजीव अग्रवाल, प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक
शशि भगत, कोर कमेटी सदस्य
अनुज गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जशपुर
दानिश रफीक, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
नवल राठिया, जिलाध्यक्ष, ग्रामीण रायगढ़
विनय पांडे, प्रदेश मंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

आपको बता दें कि 1 मार्च से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरु हुई है. जशपुर जिले के पंडरापाठ परीक्षा केंद्र में दिनांक 01 मार्च को पहले पेपर के दौरान उड़नदस्ता टीम ने एक पहाड़ी कोरवा छात्रा को प्राचार्य के कक्ष में ले जा कर उसके कपड़े उतरवा दिये और उसकी जांच की. घटना के बाद व्यथित छात्रा ने 4 मार्च को आत्महत्या कर लिया था.