रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के बाद झारखंड में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल 27 अप्रैल की सुबह 9 बजे लखनऊ से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची जायेंगे. सुबह 10 बजे बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट रांची से ईचागढ़ जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे तामार में, दोपहर 2.30 बजे रामगढ़ टाउन, शाम 4 बजे ओरमांजी में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे ओरमांजी से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट रांची के लिये रवाना होंगे.
आपको बता दे कि झारखंड छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य है. झारखंड में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं. प्रवासी छत्तीसगढ़ियों का एक बड़ा प्रभाव झारखंड की राजनीति में है. खास तौर पर साहू और कुर्मी समाज के लोगों की संख्या झारखंड के जमशेदपुर इलाके में सर्वाधिक है. यही वजह है कि भूपेश बघेल का तूफानी दौरा उत्तरप्रदेश, उड़ीसा के साथ झारखंड में भी है.