रायपुर। उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे रविन्द्र चौबे की तबियत खराब हो गई है. मंत्री चौबे डिहाईड्रेशन के शिकार हो गए हैं. फिलहाल उन्हें लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौबे का हाल-चाल जाना है. बाताया यह भी जा रहा है कि उन्हें मेजर अटैक है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सीआईसीयू में फिलहाल उन्हें रखा गया है.
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ से मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह उत्तप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने पहुँचे हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दो दिनो से उत्तप्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं.