लखनऊ। गोकशी के शक में यूपी के बुलंदशह में जमकर हंगामा हो गया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव और फायरिंग कर दी. जिसकी वजह से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी भी की.
स्याना स्थित एक गांव के खेत में कथित तौर पर मांस का टुकड़ा मिला. जिसके बाद देखते ही देखते इस मामले को लेकर बवाल मच गया. गांव के लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए और वहां जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की लेकिन गोली एक युवक को लग गई. गोली लगने से युवक घायल हो गया. यह देखते ही भीड़ ने आपा खो दिया और उसने पुलिस पर हमला कर दिया.
इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन में तोड़ फोड़ करते हुए आग लगा दी. वहीं भीड़ में से ही किसी ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं पथराव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मामले की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
उधर इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है यह सरकार सांप्रदायिक तनाव को फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सीएम आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी के पास गृह विभाग है और वे दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. पुलिस वालों की हत्या हो रही है और वे देश भ्रमण पर हैं. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह विफल है.