रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग अब अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए खूब हो रही है. 24 और 25 अप्रेल को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के बाद अब सीएम 26 अप्रेल को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. 26 अप्रेल को सोनिया और राहुल गांधी के लिए भूपेश बघेल प्रचार करेंगे. यहां वे एक ही दिन में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें अमेठी लोकसभा क्षेत्र-37 में दो सभायें बरसण्डा बाजार शुकुल, तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र-36 में दो सभायें सरावां, ब्लाक अमांवा और सांगो ब्लाक बछरावां को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार भूपेश बघेल लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा 11 बजे रवाना होकर 11.40 बजे अमेठी पहुंचेंगे और 11.40 बजे अमेठी पहुंचकर बरसण्डा बाजार शुकुल में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सरावां, ब्लाक अमांवा में सभा को संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे सांगो ब्लाक बछरावां पहुंचकर वहां भी सभा को संबोधित करेंगें.