राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव का शरगुल आज थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के युवा चेहरा और राज्यस्थान के पूर्व सीएम सचिन पायलट मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। पायलट गुर्जर बाहुल क्षेत्र पंधाना, बड़वाह और मांधाता में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के दौरे पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सचिन पायलट पर निशाना साधा।
सचिन पायलट जी !
आपका मप्र में स्वागत है।
उम्मीद है कि एक युवा नेता अपने साथ हुए भारी दुर्व्यवहार से कांग्रेस के लोगों और अपने समाज को अवगत जरूर कराएगा।
अपने पूज्य पिताजी की संदिग्ध दुर्घटना में हुई मृत्यु की जांच की मांग भी आप मप्र की धरती से बिना डरे कर सकते हैं @SachinPilot pic.twitter.com/Dl8yq3RzbA— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 27, 2021
लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- सचिन पायलट जी ! आपका मप्र में स्वागत है। उम्मीद है कि एक युवा नेता अपने साथ हुए भारी दुर्व्यवहार से कांग्रेस के लोगों और अपने समाज को अवगत जरूर कराएगा। अपने पूज्य पिताजी की संदिग्ध दुर्घटना में हुई मृत्यु की जांच की मांग भी आप मप्र की धरती से बिना डरे कर सकते हैं।