रायपुर/03 जून 2018। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर लिए हैं लेकिन गंगा सफाई का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस मामले को लेकर राजनीति गरमाते रही है. मोदी सरकार और विपक्ष के बीच इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप चलते रहा है. राजधानी रायपुर में केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद नमामि गंगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इस प्रोजेक्ट तहत 20 हजार करोड़ खर्च कर गंगा को साफ करने की जिम्मेदारी सरकार ने तय की है. उन्होंने बताया कि दिसंबर तक 91 शहरो से गुजरने वाली गंगा की सफाई के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगा लिया जाएगा.
वहीं केन्द्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि गंगा की सफाई का काम राजीव गांधी शासन काल में शुरू हुआ था. नमामि गंगा कांग्रेस शासन काल की प्रोजेक्ट है. वैसे गंगा की सफाई नहीं होने पर पहले जलसंधान मंत्री रहीं उमा भारती ने कहा था कि अगर सफाई नहीं हुई तो वे गंगा में कूद जाएंगी. तो अब पूछना चाहते हैं कि उमा भारती ऐसा करेंगी क्या, क्योंकि गंगा की सफाई तो हुई नहीं बीते चार साल में ?