रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छह सितम्बर को बालोद जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वे 73 करोड़ 62 लाख 51 हजार रूपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिनमें से 28 करोड़ 68 लाख 95 हजार रूपए का लोकार्पण और 44 करोड़ 93 लाख 56 हजार रूपए के शिलान्यास शामिल है.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 6 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बालोद पहुंचेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होकर अपरान्ह 3.00 बजे रायपुर लौट आएंगे। वे सबसे पहले विभिन्न विकास कार्यो की प्रदर्शनी-स्टालों का अवलोकन करेंगे। लोकार्पण कार्यों में नवीन जिला चिकित्सालय भवन, एम.सी.एच. भवन,अर्जुन्दा में जल आवर्धन योजना, चिखलाकसा में जल आवर्धन योजना सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इसी तरह शिलान्यास कार्यों में पॉच ब्लाक मुख्यालयों में अधिकारियों के लिए आवास निर्माण, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन, बालोद में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, अर्जुन्दा में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन और ग्राम उरझे से दिघवाड़ी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य शामिल हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग तीन सौ हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी करेंगे।