शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. पहली नजर में छोटू को किन्नर सलोनी को देखकर प्यार हो गया, लेकिन वह प्यार का इजहार नहीं पा रहा था. उसे देखकर वह रोज कुछ कहने की कोशिश करता पर कुछ कह नहीं पा रहा था. एक दिन बिल्हा ब्लॉक के एक गांव में दोनों की मुलाकात हुई और छोटू ने सलोनी से दिल की बात कह दी.

दिल की बात कहने के बाद आज एक साल से दोनों एक साथ लिवइव रिलेशनशीप में रह तो रहे थे, लेकिन समाज से डर भी रहे थे. अब राज्य सरकार किन्नरों की शादी करवाने जा रही है. जिसमें ये दोनों भी शादी करने वाले है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. छोटू और सलोनी की शादी रायपुर में होगी. बिलासपुर से करीब 15 जोड़े शादी करेंगे.

किन्नर सलोनी और छोटू दोनों ही इस शादी से बेहद खुश है और सरकारी मान्यता मिलने के बाद वो छोटू के शादी कर रही है. किन्नर संघ के अध्यक्ष विजय अरोरा के कहा कि ये खुशी की बात है कि कोई किन्नर से शादी के लिए आगे आया है सरकारी मान्यता के तहत रायपुर में शादी होगी. उन्होंने बताया कि किन्नर सलोनी राजा किन्नर की चेला भी है. सभी इस शादी से खुश है.