रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एसटी-एससी एक्ट को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए आदेश को स्थगित किए जाने के बाद कांग्रेस ने रमन सरकार पर हमला बोल दिया है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इसे बीजेपी का यू-टर्न बताते हुए पीएचक्यू से आदेश निकालने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भूपेश बघेल ने कहा, कि रमन सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की विरोधी सरकार है.

छत्तीसगढ़ में बीते 14 सालों में एसटी और एससी दोनों वर्ग के लोगों पर सरकारी अत्याचर खूब हुए हैं इसके साथ राज्य में आरक्षण में कटौती की गई है. लिहाजा दोनों की नाराजगी झेल रही सरकार ने अब कांग्रेस के विरोध और दवाब के मजबूर होकर अपने आदेश को स्थगित करना पड़ा है. कांग्रेस इस मुद्दें अपने आदिवासी समाज और सतनामी समाज के साथ खड़ी रही है. इससे पहले सरकार भारी दबाव के बाद आदिवासियों की जमीन हथियाने संबंधी लाए गए कानून को वापस लेना पड़ा था.