लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद EVM विवाद लगभग समाप्त हो गया था, लेकिन दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क ने इसको लेकर नया विवाद छेड़ दिया है. उनके ट्वीट के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है, ‘EVM में छेड़छाड़ की जा सकती है, भले ही वे नेटवर्क से कनेक्ट न हों.’

सौरभ भारद्वाज इससे पहले भी EVM टेम्परिंग का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन हर बार चुनाव के बाद यह मामला थम जाता है. इस बार सौरभ भारद्वाज ने पहले एलन मस्क ने रविवार को इस मसले को अमेरिकी चुनाव के संदर्भ में उठाया है.