रायपुर। राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम सुरक्षित औऱ निर्बाध संचालन किए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. इसके साथ ही छोटी-छोटी खामियों को दूर कर सुगम यातायात बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक राजधानी के व्यस्ततम मार्गो एवं चौक चौराहों व्हीआईपी टर्निंग, महासमुंद बैरियर, पचपेड़ी नाका चौंक, सिद्धार्थ चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, तेलगानी नाका, फाफाडीह चौक, मरही माता चौक, शास्त्री चौक, एसआरपी चौक, अनुपम नगर चौक एवं खम्हारडी रोड का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया.

नवनिर्मित लिंकिंग रोड, एक्सप्रेस वे तथा रिंग रोड नंबर 1 में ओवर ब्रिज निर्माण होने के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. नए मार्ग निर्माण होने के बावजूद यातायात जाम की स्थिति निर्मित होने का कारण पता लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया.

इसके साथ ही बहुत जल्द सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया.

इस दौरान उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर शामिल रहे.