रायपुर। एसएससी परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई जाँच की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में एसएससी के छात्रों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने एसएससी और सरकार के खिलाफ नारे लगाएं. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए इस मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की है.

प्रदर्शनकारी छात्र नेता खिलेश देवांगन का कहना है कि एसएससी पर्चा लीक मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं एसएससी की ओर से सीजीएल और सीएचएसएल व एमटीएस की परीक्षा भी आयोजित की जाती है. इसमें सीएचएसएल परीक्षा में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी, जहाँ एक ही व्यक्ति के 7 सौ से अधिक प्रवेश पत्र पाए गए थे. साथ ही एक ही परीक्षा केन्द्र वह भी था. इसी तरह से 2017 में एमटीएस की परीक्षा लीक हुई उसे निरस्त किया दोबारा परीक्षा आयोजित हुई तो दूसरे पाली में बिना कॉपी चेक किए ही 20 हजार बच्चों का पास कर दिया गया था. और एक भी परीक्षा न तो समय आयोजित हो पा रही न ही समय परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. हर परीक्षा को 3 से 4 वर्ष पूरा होने में लग जा रहे हैं. देश में 2 करोड़ से अधिक बेरोजगार और 70 लाख परीक्षार्थी एसएससी की गलत प्रकिया और धांधली के शिकार हो रहे हैं.
देखिएं वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CuefCmJUHEs[/embedyt]