अमित मिश्रा/रायपुर
शहर के सभी स्पा सेंटर में पुलिस ने तमाम दस्तावेजों की जांच के बाद अब बड़ी कार्रवाई की है।  20 विदेशी लड़कियों से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच के बाद सभी के वीसा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। यही नही देश मे पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विदेशियों पर वीज़ा वायलेशन की कार्रवाई करते हुए 20 विदेशी युवतियों को 72 घण्टे के अंदर भारत से छो़ड़ने की नोटिस जारी किया गया है। बता दे कि कल ही राजधानी में 50 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मीयों की टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दबिश दी गई थी। लेकिन बड़ा सवाल अब भी यही है कि 2 माह पूर्व भिलाई के स्पा सेंटर में काम करने वाली विदेशी युवती की सन्दिग्ध मौत हुई थी। जिसके बाद राजधानी पुलिस ने दर्जनों स्पा ओर मसाज सेंटरों में छापेमारी कर 30 से ज़्यादा युवतियों को पकड़ा था। जिस मामले में भी विदेशी युवतियों के टूरिस्ट वीसा पर अवैधानिक तरीके से इन स्पा सेंटरों में काम कराए जाने का मामला सामने आया था।  लेकिन इस खुलासे के बाद भी ना तो पुलिस ने सपा सेंटर के संचालकों पर कोई कड़ी कार्यवाई की। और न ही विदेशी युवतियों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की जांच रिपोर्ट अब तक सामने आई है । ऐसे में इस कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस सवालों के घेरे में नज़र आ रही है।  सवाल ये  है कि क्या सिर्फ खाना पूर्ति की कार्रवाई कर पुलिस वाहवाही लूटने चाहती है या विदेशी युवतियों को बंधक बनाकर सेक्स रैकेट चलाने वालों गिरोह तक पहुंचकर इसे रोकने की कोई कार्रवाई भी की जाएगी।