Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन और 11 लाख नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने य़े ऐलान किया है। बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि औरंगजेब की कब्र ध्वस्त करने वाले को अपने गांव में पांच बीघा जमीन और 11 लाख रुपये महापुरुषों का म्यूजियम बनाने के लिए दान देंगे।

Sunita Williams Dolphins Welcome Video: सुनीता विलियम्स का कैप्सूल समंदर में लैंड करते ही डॉल्फिन्स ने किया स्वागत, आप भी देखें ये प्यारा वीडियो

बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर पनपे विवाद ने नागपुर में हिंसा (Nagpur Violence) रूप अख्तियार कर लिया। सैकड़ों में संख्या में मुस्लमि उपद्रवियों ने सड़क पर निकलकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके। नागपुर हिंसा के बाद भी जुबानी बयानबाजी कम नहीं हो रही है।

‘जो वादा किया, उसे निभाया…,’ सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- Donald Trump

वहीं मुगल शासक औरंगज़ेब कब्र विवाद को लेकर जहां नागपुर में हिंसक झड़प हुई है तो वहीं इसका असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को शिवसेना और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपकर यह मांग की है कि देश में मुगल शासक औरंगजेब सहित सभी मुगल शासको की कब्र और उनके नाम से बनाई गई सभी स्मारकों को हटाया जाए। इससे उनकी कब्र पर जाकर कोई सजदा न कर सके और औरंगजेब जैसे शासकों का समर्थन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी नागरिकता समाप्त की जाए। इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने तो औरंगजेब की कब्र ध्वस्त करने वाले को अपने गांव में पांच बीघा जमीन और 11 लाख रुपये महापुरुषों का म्यूजियम बनाने के लिए दान तक देने की घोषणा की है।

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा की जांच महाराष्ट्र ATS भी करेगी, कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, 6 आरोपी अस्पताल में भर्ती

इधर विहिप के विदर्भ प्रांत के मंत्री देवेश मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र संभाजी महाराज का है. हमारा मुद्दा औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातनाएं हैं। हम महाराष्ट्र में औरंगजेब का कोई प्रतीक नहीं चाहते हैं और विहिप ने उसकी कब्र को हटाने का फैसला किया है, लेकिन नागपुर में कुछ लोग अभी भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं।

Sunita Williams की घर वापसीः सुनीता विलियम्स ने मुस्कुराते हुए की पृथ्वी पर वापसी, कैसे तय किया आसमां से धरती तक का सफर, देखें फोटो-वीडियो

उन्‍होंने आरोप लगाया कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। उन्होंने अपराधियों पर रासुका लगाने और पुलिस द्वारा प्राथमिकियों में नामजद आरोपियों के घरों को ढहाने की मांग की। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा। विहिप के धर्मप्रसार प्रमुख (विदर्भ प्रांत) राजकुमार शर्मा ने दावा किया कि चिटनिस पार्क के सामने स्थित एक मस्जिद से अपील की गई थी, जिसके कारण सोमवार को भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने मस्जिद के ट्रस्टियों और संबंधित मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शर्मा ने कहा, ‘हमने (नागपुर) पुलिस आयुक्त और (जिले के) प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि वे अपराधियों पर रासुका के तहत मामला दर्ज करें।

Sunita Williams Return Video: 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा तट पर लैंड हुआ यान, ड्रैगन ने दिलाई अंतरिक्ष की ‘कैद’ से फ्रीडम

नागपुर के कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू

बता दें कि हिंसा के 36 घंटे बाज नागपुर अब भी अंदर-अंदर सुलग रही है। कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू है। शहर के भालदारपुरा चौक, अग्रसेन चौक, सेवा सदन चौक और गीतांजलि टॉकीज चौक होते हुए हंसपुरी रोड वाले इलाकों में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं अब नागपुर हिंसा मामले की समांतर जांच अब महाराष्ट्र ATS भी कर रही है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m