बेंगलुरू। कन्नड़ लेखक केएस भगवान की किताब से बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. किताब में भगवान राम और महात्मा गांधी को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. दक्षिणपंथियों ने इस मामले में लेखक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने लेखक केएस भगवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

कन्नड़ में लिखी गई किताब राम मंदिरा येके बेदा (क्यों राम मंदिर की नहीं है जरुरत) यह दावा किया गया है कि भगवान राम, कोई भगवान नहीं थे बल्कि वे भी आम मनुष्यों की तरह कमजोरियों के शिकार थे. जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया था और लेखक के ऊपर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया था. इधर हिन्दु जागरण वेदिके मैसुरु के जिला अध्यक्ष जगदीश हेब्बार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं लेखक केएस भगवान ने कहा है कि मेरी किताब बाल्मीकि की रामायण पर आधारित है.

उधर राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक सुरेश कुमार ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य के पास दो विकल्प है सरकार लेखक को जेल भेजे या फिर मेंटल हास्पिटल.