बेमेतरा। सबसे अच्छा वक्त होता है बचपन का. जीवन में कुछ हो न हो लेकिन बचपन कभी किसी की अभावों में न बीते. बच्चों के पास वो सारी खुशियाँ हो जो उन्हें हँसने, मुस्कुराने, खिलखिलाने का अवसर दें. हालाँकि ऐसा हर किसी के बचपन में हो नहीं पाता. एक तबका ऐसा भी होता जिनका बचपन जिम्मेदारियों के बीच कटता है. ऐसे ही तबके के बीच पहुँचकर उन्हें खुश रहने का अवसर दे रहा है राणी-तारा सामाजिक संस्था.
जिम्मेदारियों और अभावों के बीच पल रहे बच्चों के जीवन में खुशियों को भरने की कोशिश राणी-तारा संस्था कर रहा है. कोई भी त्यौहार हो यह सामाजिक संस्था इलाके अलग-अलग बस्तियों में जाकर वहाँ रहने वाले गरीब तबके बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने का काम करता है. फिर चाहे दीपावली पर्व के मौके की बात हो या देवउठनी एकदशी का मौका हो. हर मौके पर संस्था के सदस्य मौजूद रहते हैं.
मोहभट्टा और सिंघौरी में ऐसे ही बच्चों के बीच संस्थान के सदस्य ढेर सारी सौगातें लेकर पहुँचे. बच्चों को तुलसी का पौधा, पटाखे, मिठाइयाँ, फल और कपड़ों का वितरण किया. इस मौके पर विशेष रूप से बेमतरा नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर मौजूद रहे. संस्था के संस्थापक ललित मूंदड़ा ने कहा कि हम बीते 3 वर्षों से बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने का काम कर रहे हैं. हम नहीं चाहते हैं कि कोई बच्चा किसी भी तरह के अभाव को महसूस करें. हमारी कोशिश है कि बच्चों की हर जरूरत को पूरा कर सके. अलग-अलग मौके पर हम शैक्षेणिक गतिविधियों का आयोजन भी हम इन बच्चों के बीच करते हैं. ललित कहते हैं कि धीरे-धीरे उनके सामाजिक कार्यों के साथ आज कई साथी जुड़ गए हैं. इनमें- कीर्ति सोनी, कीर्ति सोनी, चंदन गांधी, सरला सिंह, राशि साहू, सुखराम रजक, अजय शर्मा, गौरव डागा, राहुल बजाज, अनिल देवांगन, धर्मेन्द्र वर्मा ,दीकेश एवं आकाश यादव शामिल हैं.