cg-congress-office

लल्लूराम की  खबर के बाद मचे राजनीतिक बवाल के बीच अब कांग्रेस ने महासंग्राम का ऐलान कर दिया है। दरअसल सीएम डॉ रमन सिंह की ओर से कमीशनखोरी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने उग्र विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया। कांग्रेस भवन में रविवार को शाम 7 बजे लेकर रात 9 बजे तक आपात बैठक की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मोहम्मद अकबर, बोधराम कँवर सहित प्रदेश पदाधिकारियों की मौजदूगी में निर्यण लिया गया कि कांग्रेस रमन सरकार के खिलाफ हर दिन आंदोलन करेगी। यहीं कमीशनखोरी को लेकर जो बयान सीएम ने दिया उसके खिलाफ सीबीआई, एसीबी और राज्यपाल से शिकायत की जाएगी। साथ कांग्रेस कानूनी प्रकिया अपनाते हुए कोर्ट भी जाएगी। कांग्रेस राज्य के सभी गांवों में रमन सरकार के भ्रष्टाचार को पहुँचाएगी। कार्यकर्ता मंत्रियों और संदीय सचिवों के घर पर जाकर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस ने रमन सिंह से इस्तीफे की मांग की है।