KARNATAKA: कर्नाटक में एक बार फिर सीएम सिद्धारमैया के एक बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ढाई साल की पावर-शेयरिंग अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने पिछले दिनों चलीं सीएम बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बदलने जैसी कोई बात नहीं है. CM ने स्पष्ट किया कि वे अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। इस बात को कहते हुए उन्होंने ये भी दावा किया कि पार्टी हाईकमान का समर्थन उनके साथ है. उनके इस बयान से कर्नाटक में एक बार फिर सत्ता संकट गहराया गया है. कई महीनों से ऐसी खबरें सियासी गलियारों में चल रही हैं कि प्रदेश का सीएम डीके शिवकुमार को बनाया जा रहा है.
वर्तमान समय में CM सिद्धारमैया ने इस तरह के पावर-शेयरिंग अरेंजमेंट को सिरे खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. उन्होंने ये बात बेलगावी में लेजिस्लेटिव असेंबली सेशन के आखिरी दिन कही है. जबकि पिछले दिनों इस बात का जिक्र खुद डीके शिवकुमार कर चुके थे. हालांकि सीएम के इस ताजा बयान पर अब तक शिवकुमार ने कोई भी बयान नहीं दिया है. शिवकुमार के समर्थक विधायकों का कहना है कि 2023 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल की डील हुई थी, लेकिन सिद्धारमैया समर्थक इसे नकारते आए हैं.
सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने बस इतना ही कहा है. अभी भी, मैं मुख्यमंत्री हूं,और जब तक हाईकमान ओर से कोई भी फैसला नहीं आता है,तब तक मैं ही मुख्यमंत्री बना रहूँगा। मैंने ढाई साल के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है. ढाई साल जैसा कोई एग्रीमेंट नहीं है. मामले को लेकर पार्टी के कई नेताओं ने कर्नाटक में दोनों नेताओं से बातचीत की थी. इसके बाद डीके और सिद्धारमैया की दो बार नाश्ते पर मुलाकात हुई थी. इससे ये माना जा रहा था कि अब सब कुछ ठीक हो चला है. सब विवाद के बीच डीके शिवकुमार ने संकेत दिए थे कि वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. सिद्धारमैया के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अभी मामला शांत नहीं हुआ है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



