रायपुर-  व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित राजभवन कर्मचारी और सर्वेयर की ऑनलाईन परीक्षा 02 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए 6 केन्द्र बनाए गए है।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कर्मचारी और सर्वेयर की यह परीक्षा सेन्ट्रल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट कबीर नगर, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजेमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी मुजगहन सेजबहार, कोलबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ग्राम भुरकोनी-टेकारी विधानसभा के पास, भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राम केन्द्री नया रायपुर, आई ऑन डिजिटल जोन आईडीजेड सरोना पार्थवी प्रोवेन्ष कार्मसषियल काम्पलेक्स संत रविदास वार्ड-70 सरोना, रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी नंदनवन के पास वीर सावरकर नगर में आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर  का मोबाईल नंबर 94255-59946 है।

प्रेगनेंसी में गन्ने का जूस पीने से पहले जान ले ये जरूरी बात…
#HealthCare #heathtips #sugarcanejuice #juicebenefits #pregnancy #pregnancycare #healthbenefits #stayhealthy

Posted by Lallu Ram on Friday, 19 March 2021

 

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीजी व्यापम) ने छत्तीसगढ़ मंडी समिति में 168 मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (सीजी व्यापम) की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार सीजी व्यापम की वेबसाइट में 4 अप्रैल 2021 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. 18 मार्च से इन पदों के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं. इस भर्ती के लिए 29 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा. इसके बाद 19 अप्रैल को ए़डमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. प्रदेश के आठ जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 मिनट तक आयोजित की जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’