रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में टिकटों को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई. पीसीसी की ओर से कराए गए सर्वे को कमेटी के सदस्यों के सामने रखा गया है. जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र से जानकारी के आधार पर प्रदेश में व्याप्त मुद्दों को सामने रखा गया. चर्चा थी कि बैठक में टिकटों को लेकर बात आगे बढ़ेगी लेकिन इस पर शनिवार को कोई बात नहीं हो सकी.

बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता और प्रभारी पीएल पुनिया की गैरमौजूदगी में हुई. बैठक में पीसीसी की ओर प्रदेश के मुद्दों पर आधारित सर्वे कराए गए थे. इसके नतीजों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से कमेटी के लोगों के सामने रखा गया. सर्वे में ज़्यादातर वही मुद्दे जनता के बीच से आए जिन्हें लेकर पीसीसी राज्य सरकार को घेरती रही है. सर्वे में ये बात निकल कर सामने आई है कि प्रदेश में किसानों को धान का समर्थन मूल्य वादे के मुताबिक न देना किसानों की नाराज़गी की सबसे बड़ी वजह है.

सर्वे में बताया गया है कि बेरोज़गारी प्रदेश में युवाओं के आक्रोश की बड़ी वजह है. इसे लेकर न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र की सरकार के खिलाफ भी लोगों में नाराज़गी है. सर्वे के मुताबिक सर्वे का तीसरा मुद्दा बिजली बिलों का है. हालांकि सराकर ने बिजली के बिलों से  गरीबों को राहत देने का ऐलान किया है. ये सर्वे उस घोषणा से आने के पहले का था.

सर्वे के बाद प्रदेश में ज़मीनी हकीकत का आकलन करने आए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी और अश्विन कोटवार के दौरे को अंतिम रुप दिया गया. बैठक में तय हुआ कि इन दोनों के साथ प्रदेश के दोनों प्रभारी सचिव चंदन यादव और अरुण ओरांव शामिल होंगे.

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्योंं के कार्यक्रम

बैठक के बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक अरुण उरांव एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्विन कोटवार दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए. दोनों 26 अगस्त को दंतेवाड़ा में कोंटा विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा और बीजापुर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लाक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे.
27 अगस्त को जगदलपुर में चित्रकूट विधानसभा, बस्तर विधानसभा, जगदलपुर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लॉक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे. 
28 अगस्त को कोंडागांव में नारायणपुर विधानसभा, केशकाल विधानसभा, कोण्डागांव विधानसभा के विधानसभा समन्वयको, ब्लॉक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे. 
29 अगस्त को कांकेर में अंतागढ़ विधानसभा, भानुप्रतापपुर विधानसभा, कांकेर विधानसभा के विधानसभा समन्वयकों, ब्लाक अध्यक्षों, जोन अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटी अध्यक्षों की बैठकों में भाग लेकर दिल्ली लौट जाएंगे.
इसी तरह चंदन यादव एवं प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य रोहित चौधरी रायगढ़ के लिये रवाना हुये. 
दोनों 26 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे रायगढ़ में रायगढ़ जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला एवं शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे. 
27 अगस्त सोमवार को सुबह 11 बजे जांजगीर-चांपा में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे.
 
28 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे जांजगीर चांपा में जिले के अंतर्गत कार्यरत शेष नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करने के बाद चांपा से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे. 
29 अगस्त बुधवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर में बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिला एवं शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत समस्त नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करेंगे. 
30 अगस्त गुरूवार को सुबह 10 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कार्यरत शेष नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा नगर एवं ब्लाक में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से व्यक्तिगत भेंट एवं चर्चा करने के बाद बिलासपुर से मुंगेली के लिये रवाना होंगे.
दोपहर 2.30 बजे मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिले के अंतर्गत कार्यरत नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तथा जिले एवं ब्लाक के अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 6.30 बजे मुंगेली से बेमेतरा के लिये रवाना होंगे.