saurbhkumar prime minister award

रायपुर-  मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने सौरभ कुमार को बधाई देते हुए कहा कि- उन्होंने दंतेवाड़ा में अच्छा काम किया है।

सीएम ने कहा कि ये अच्छी बात है कि कलेक्टरों के बीच बेहतर काम करने को लेकर प्रतिस्पर्धा हो रही है। अच्छी प्रतिस्पर्धा से अच्छा काम होता है। डा.रमन सिंह ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर अवार्ड प्रतिष्ठित अवार्ड है। इसमें अंतिम 30 में छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे, लेकिन अंत में सौरभ कुमार का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
डा.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कलेक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। कलेक्टर यदि अच्छा काम करेंगे, तो इस तरह के अवार्ड मिलते रहेंगे।
प्राइम मिनिस्टर अवार्ड के लिए देशभर से 600 जिलों से आवेदन बुलाए गए थे और दो दौर की स्क्रुटनी के बाद अंतिम 15 का चयन किया गया। इससे पहले अंतिम 30 में रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी और सुकमा कलेक्टर नीरज बंसोड़ का नाम भी शामिल किया गया था।