रायपुर। पिछली सरकार के कामकाज को लेकर लगातार सत्ता के निशाने पर रहने वाले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तंज कसा है. रमन सिंह ने एक ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है और लिखा है कि गरीब परिवारों के लिए उन्होंने 15 साल तक काम किया है अगर यह उनकी नजर में अपराध है तो वे यह काम आगे भी करेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, “15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हमने प्रदेश के गरीब परिवारों व आदिवासी भाइयों-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किए हैं. यदि भूख से व्याकुल गरीब परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करना की नज़र में अपराध है तो हो, यह काम मैं आगे भी करूँगा.”

आपको बता दें कि पूर्व सरकार के खिलाफ ऐसे कई मामले हैं, जैसे नान घोटाला, झीरम कांड, अंतागढ़ टेप कांड और डीजी मुकेश गुप्ता के ऊपर प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार में गृहमंत्री रहे ननकी राम कंवर के आरोप जिसकी जांच भूपेश सरकार करा रही है. वहीं भूपेश सरकार नान घोटाले की जांच एसआईटी से करा रही है. जांच की आंच पूर्व सीएम के परिवार तक पहुंच रही है. जिसकी वजह से नान घोटाले के लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है.