रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मेन लाइन सेक्सन में तीसरीलाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य एवं सीआईसी सेक्सन में दोहरीलाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 04,05, 09, 11, 12, 16, 18, 19, 23, 25,26 एवं 30 नवम्बर 2017 को मेगा ब्लाक लिया गया है। मेगा ब्लाक दिनांक 04, 05,11, 12, 18, 19, 25 एवं 26 नवम्बर 2017 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को मेन लाइन में एवं दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर 2017 (प्रत्येक गुरूवार) को सीआईसी सेक्सन में लिया गया है। इसके साथ ही साथ दिनांक 06 नवम्बर 2017 से 20 नवम्बर 2017 तक गाडियों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चितता हेतु ट्रेक एवं अन्य अधोसंरचनाओं में मरम्मत कार्य हेतु मेंटेनेंस ब्लाक लिया जा रहा है।
इन कार्यों के फलस्वरूप इस दौरान कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
रद्द की गई गाड़ियां:-
1. दिनांक 04, 05, 11, 12, 18, 19,25 एवं 26 नवम्बर 2017 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद्द रहेगी।
2. दिनांक 04, 05, 11, 12, 18, 19,25 एवं 26 नवम्बर 2017 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त की गई गाड़ियां:-
1. दिनांक 04, 05, 11, 12, 18, 19,25 एवं 26 नवम्बर 2017 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी।
2. दिनांक 03, 04, 10, 11, 17, 18,24 एवं 25 नवम्बर 2017 (प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार) को रायपुर से छुटने वाली गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी। यह गाडी उपरोक्त तिथियों में बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी।
3. दिनांक 04 नवम्बर से 20 नवम्बर एवं 25 तथा 26 नवम्बर 2017 को गाडी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाडी का परिचालन उपरोक्त अवधि में संबलपुर-टिटलागढ-संबलपुर के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी।
4. दिनांक 04 नवम्बर से 20 नवम्बर एवं 25 तथा 26 नवम्बर 2017 को गोंदिया से छूटने वाली गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी। यह गाडी उपरोक्त तिथियों में बिलासपुर एवं झारसुगुडा के मध्य रदद रहेगी।
5. दिनांक 04 नवम्बर से 20 नवम्बर एवं 25 तथा 26 नवम्बर 2017 को झारसुगुडा से छूटने वाली गाडी संख्या 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर झारसुगुडा एवं बिलासपुर के मध्य रदद रहेगी। उपरोक्त तिथियों में इस गाडी का परिचालन बिलासपुर एवं गोंदिया के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य के यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 04 नवम्बर से 20 नवम्बर एवं 25 तथा 26 नवम्बर 2017 को 12834 हावडा-अहमदाबाद़ एक्स. झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य पैंसेंजर के रूप में चलेगी तथा इस खण्ड में आने वाली सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है।