रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन ताम्रध्वज साहू 29 मार्च 2018 गुरुवार को दोपहर 02.00 बजे दिल्ली से रायपुर इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर आयेंगें. विमानतल में कांग्रेसजनों के द्वारा ताम्रध्वज साहू का स्वागत किया जाएगा, विमानतल से वे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय कांग्रेस भवन आयेंगें.  ताम्रध्वज साहू के सम्मान में आयोजित कांग्रेस भवन रायपुर के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे.

सांसद ताम्रध्वज साहू को पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन बनाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता रविन्द्र चैबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मो. अकबर, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा, कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार डहरिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश सचिव अजय साहू सहित सभी कांग्रेस विधायको, पार्टी पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुये कहा है कि ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग का चेयरमैन बनाया जाना सभी कांग्रेसजनों के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है.कांग्रेस नेताओं ने आशा व्यक्त की है, ताम्रध्वज साहू की अगुवाई में कांग्रेस का ओबीसी विभाग और सशक्त बनेगा. उल्लेखनीय है कि ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय स्तर पर अंडमान निकोबार का पीआरओ, उड़ीसा के लिये बनी एआईसीसी की हाई लेवल कमेटी का प्रमुख और कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी सौपी गयी है.