रायपुर। पेट्रोल के दामों ने देश के साथ ही छत्तीसगढ़ की भी राजनीति को गर्मा दिया है. चुनावी मोड में पहुंच चुके सूबे में इसका असर भी देखने को मिला. सूबे में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन जारी है.
कांग्रेस ने आज भी अनूठे ढ़ंग से प्रदर्शन किया. आज कांग्रेस के सभी विधायक विधान सभा कार्रवाई में शामिल होने के लिए बैलगाड़ी से अपने घरों से और कांग्रेस भवन से रवाना हुए. वहीं कुछ विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायक सत्य नारायण शर्मा भी जब स्थानीय छकरा गाड़ी में बैठकर रवाना हुए तो लोग देखते रह गए.
इस दौरान सड़कों में विधायकों का यह प्रदर्शन लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे. लोगों ने उन विधायकों को बैलगाड़ी व साइकिल में देखा जो एसी कारों में घुमा करते हैं. आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम से आम जनता हलाकान है. सोशल मीडिया में भी जनता द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा है.