अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। खबर सासाराम से है, जहां राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है, जिस तरह से अमर्यादित भाषा का कांग्रेस तथा राहुल गांधी उपयोग करते हैं, ऐसे में अब इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता।
प्रधानमंत्री ने देश दुनिया में बनाया अपना स्थान
उपेंद्र कुशवाहा ने आज सासाराम में वैश्य समाज के लोगों के साथ बैठक की तथा कहा कि. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता। देश दुनिया में प्रधानमंत्री ने अपना स्थान बनाया है। ऐसे में राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान आपत्तिजनक है। इसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिस कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री को गाली दी जा सकती है। उस पार्टी के सिर्फ नेताओं से और क्या उम्मीद की जा सकती है? जनता सब देख रही है।
पीएम मोदी पर राहुल का बयान
दरअसल कल गुरुवार को राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, उन्हें बस आपका वोट चाहिए, अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे…. वो बस आपके वोट चुराने में लगे हैं। राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे। वो सिर्फ ड्रामा करते हैं, उन्होंने छठ जैसे पर्व में भी ड्रामा किया।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: छपरा और मुजफ्फरपुर में PM मोदी की दो बड़ी रैली, कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री नीतीश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

