रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ये पाँचो आरक्षित सीटें है, सामान्य सीटों पर कांग्रेस ने फ़िलहाल पत्ते नहि खोले है. ये सीटें बस्तर और सरगुजा संभाग की हैं।इसमे 3 विधायकों को टिकट दी गई हैं।

1-बस्तर चित्रकोट से युवा विधायक दीपक बैज,

2-कांकेर से रायपुर में पदस्थ एडी. एस. पी. प्रफुल ठाकुर के बड़े भाई बीरेश ठाकुर को मौका मिला है.

3-रायगढ़ से पार्टी ने धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया पर दांव आज़माया है.

4-सरगुजा प्रेमनगर से विधायक खेलसाय सिंह को मौका मिला है.

5-जांजगीर चाम्पा से पार्टी ने पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज के बेटे रवि भारद्वाज को टिकट दी है.

ये लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची है। 27 सीटों की इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के 2,केरल के 12,छत्तीसगढ़ के 5 , यूपी के 7 और अंडमान निकोबार की 1सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।

छतीसगढ़ में घोषित 5 लोकसभा प्रत्याशियों की फ़ोटो ..

देखे सूची