रायपुर। मोहला-मानपुर से कांग्रेस की आदिवासी महिला विधायक तेजकुंवर नेताम से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि मानपुर जनपद पंचायत सीईओ ने महिला विधायक का हाथ पकड़ लिया था. घटना तब की बताई जा रही है जब तेजकुंवर पानी की किल्लत को लेकर शिकायत कर रही थी. इस घटना की कड़ी निंदा करते नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक और निंदनीय है. एक अधिकारी को ये कतई अधिकार नहीं है कि वे किसी महिला विधायक का हाथ पकड़े. इस घटना को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इसकी शिकायत सीएस से की जा रही है और मुख्यमंत्री से भी यह मांग करते हैं कि मानपुर जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करें.
वहीं इस मामले में राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कल जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा. जिला कार्यलय के बाहर कांग्रेस घटना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने जनपद सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है.