रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में थोक के भाव में दावेदारी की गई है, आलम यह है कि एक सीट पर दर्जनों लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए फार्म जमा किया है. थोक में जमा हुए फार्म जिलों के साथ ही पीसीसी के लिए भी प्रत्याशी चयन में सरदर्द बन सकते हैं वहीं भाजपा टिकट वितरण में किसी भी तरह की हड़बड़ी करने के मूड़ में नजर नहीं आ रही है. भाजपा अपने पूर्व के तय फार्मूले के मुताबिक ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रत्याशी चयन के सवाल पर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम इतनी हड़बड़ी नहीं कर रहे हैं कि तत्काल सूची जारी कर दें. उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में नीचे स्तर पर लगातार हमारी बातचीत चल रही है. सभी मापदंडों के आधार पर हम सूची तैयार करते हैं. कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ही मंडल स्तर से नाम आगे बढ़ता है. प्रदेश की अनुशंसा को हम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे. जरूरी नहीं है कि पैनल में एक, दो या तीन नाम हो. सिंगल नाम भी भेजे जा सकते हैं. अंतिम निर्णय बीजेपी की 11 सदस्यीय सर्वोच्च समिति करेगी.