रायपुर। चुनाव के ठीक पहले आए एक स्टिंग ऑपरेशन ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल ला दिया है. इस स्टिंग की सीडी के सामने आने की पिछले दिनों से चर्चा जोरों पर थी. सोमवार रात को एक न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने इसका प्रसारण किया. इस पूरे वीडियो में कांग्रेस नेता पप्पू फरिश्ता नजर आ रहे हैं जो फोन पर किसी से बातचीत कर रहे हैं. जिससे वे बात कर रहे हैं वह आवाज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की बताई जा रही है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता कि यह आवाज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की ही है. इस बातचीत में पुनिया की किसी आपत्तिजनक सीडी के बदले खुज्जी और डोंगरगढ़ की सीटों की टिकट की मांग की जा रही है. यह पूरी बातचीत फिरोज सिद्धिकी के दफ्तर में रिकॉर्ड की गई है. आईये आपको उस स्टिंग में हुई बातचीत का ब्यौरा बताते हैं-
पप्पू फरिश्ता- हैलो भैया
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- बोल ना भाई
पप्पू- पुनिया लोगे
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- क्या
पप्पू- पुनिया तैयार है एकदम. कुछ देना नहीं है लेकिन एक चीज देना है खाली.
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- क्या
पप्पू- आप अभी ले लो उसका काम हो जाए उसके बाद उसको दो टिकट दे देना.
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- ठीक है
पप्पू- और दो टिकट कौसी है आपकी समस्या वाली है दोनों टिकट. वो जिता के लाएगा वो भी उसकी गारंटी है वह जो ले रहा है दो टिकट
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- कौन-कौन सा.
पप्पू- खुज्जी और राजनांदगांव नहीं खुज्जी और डोंगरगढ़ दोनों जीता के लाएगा उसकी गारंटी
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- कौन है कैंडिडेट
पप्पू- कैंडिडेट का नाम बता रहा हूं. एक घंटे के बाद बताऊंगा. दोनों जीतेंगे ये गारंटी है और यह देगा पुनिया का ओरिजनल. अपन पुनिया का जारी कर दो और खत्म कर दो उसको फिनिश अपने को कुछ देना नहीं है. मैं एक घंटे में बताउं कैंडिडेट का नाम.
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- हव
मोबाइल पर बातचीत खत्म
फिरोज के दफ्तर में बातचीत
फिरोज सिद्धिकी- लिख लो उसको विपिन यादव और नलिनी मेश्राम यह भी राजी है उसके लिए मुझे पता है खुज्जी से विपिन यादव और डोंगरगढ़ नलिनी मेश्राम. बस दोनों कैंडिडेट जीते हुए कैंडिडेट हैं.
पप्पू- तुम लिख दो ना
फिरोज- खुज्जी विपिन यादव डोंगरगढ़ नलिनी मेश्राम और इसका नाम विपिन का नाम आलरेडी है उसके पास और यह भी उसके लिए एग्री है. यह बताउं मैं ये दो-तीन जैक और लगे हुए हैं उसके.
फिरोज- दो सीट अपनी जीत के दूंगा अपनी बस
फिरोज- बस यह है कि उनको उन दोनों को ्हिंट करना पड़ेगा
पप्पू- वो हिंट ये करेंगे कि इससे मिल लो
फिरोज- ले तो रहे हैं भाई तेरे से थोड़े ले रहव है. ओ हम तो उससे ले रहे हैं ना
पप्पू- हां तुम्हें कट करना तुम तो ले नहीं पाओगे, तुम्हारी *** रही है ना
फिरोज- वो हमारा हेड एक गई कि हम चाहे ले या ना ले सामने वाले से
फिरोज- अब जाउंगा नवाज को बोलता हूं कितना दिया उसने
पप्पू- एक लझ रुपाए
फिरोज- टोटल कितना दिया उसने
पप्पू- लाख
फिरोज- बस. वो तो बोलता है कि सब पप्पू भी कहा हए करके दिए ही नहीं दाऊजी को
पप्पू- मैं कहां गया हूं
फिरोज- नवाज
पप्पू- किसे बोला
फिरोज- मेरे से बोला
पप्पू- मेरे को दिया तो मैं तो पूरा वहां दिया.
फिरोज- मैं बोला भी तुम पैसा दिए हो वो दाऊजी को दिए मेरे सामने यहां तक बोला हू मैं.
पप्पू- अच्छा फिर बनाया कैसे फोकट में बन जाता और मैं अपनी अप्रोच पर बनाया तो चल मैं कह गया *** जैसी बात करता है. हद होती है यार.
फिरोज के दफ्तर में पप्पू फरिश्ता की कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से मोबाइल पर बातचीत…
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- हैलो
पप्पू- अभी आप फ्री हो गए
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- हां बताओ
पप्पू- खुज्जी से विपिन यादव
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- अरे फालतू आतमी है
पप्पू- और डोंगरगढ़ से नलिनी मेश्राम
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- जो नगर पालिका था अनिल मेश्राम की सीट का
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- दोनों कमजोर कैंडिडेट हैं
पप्पू- दोनों को जीता कर लाएगा उसकी गारंटी है. दोनों का जीता कर लाऊंगा बोले बोल रहा है कि गारंटी है. वह क्या करेगा बोले वो जाने बोलता है. आप बता दो एक आद नाम आप बता दो उसको एक आद नाम जम जाए तो.
मोबाइल कट गया
फिरोज और पप्पू के बीच सीट की सौदे को लेकर बातचीत
फिरोज- आप बता दो. अपन उसको सेट कर लेंगे.
पप्पू कैसे करोगे फिर, वो भी लगा, तुम भी लोगे.
फिरोज उसको दो सीट छोड़ना पडे़गा.
पप्पूः हां ऐसा बोला न
फिरोजः आप बताओंगे नाम हम उसको सेट कर लेंगे हमारे लिए कोई प्राथमिकता नहीं है
(फिर मोबाइल पर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पप्पू फरिश्ता)
पप्पू- जी भैया, उसका कहना है आप दो नाम दे दो
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- हां
पप्पू- बोलता है उसके लिए प्राथमिकता नहीं है कि ये दो नाम प्राथमिकता में है ये उससे संपर्क में है इसलिए बोल रहा है अगर आपके पास दो नाम है तो आप दे दो उससे वह कर लेगा अपना इंतेजाम
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- एक तो वासनिक है ना… अनीता वासनिक
पप्पू- हां-हां ठीक है चलेगा… पप्पू और खुज्जी ?
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- खुज्जी बोल रहे है राजकुमारी सिन्हा है या अलाली यादव
पप्पू- अलाली नहीं उसको राजकुमारी सिन्हा चलती है…. तो उसकों मैं लेकर निकलता हूं आपके पास आधा पोना घंटे में पहुंचता हूं.
भूपेश बघेल(कथित आवाज)- आ जाओ
(फिर फिरोज के दफ्तर में पप्पू और फिरोज की बातचीत)
फिरोज- ठकी है न भाई, मेरे लिए तीनों बराबर है केंडिडेट… राजकुमारी भी मेरे लाइट वोई है
छानी साहू भी वोई है… अलाली हार जाएगा तय है
पप्पू- अलाली फालतू है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RCEa9Kd8lRU[/embedyt]