रायपुर। कांग्रेस में प्रदेश के भीतर बड़ा संगठनात्मक बदलाव हुआ है. कांग्रेस में 108 नए ब्लॉक बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में ब्लॉकों की संख्या 307 हो गई है. इस के बाद राजधानी रायपुर मे ब्लाक की संख्या 5 से बढ़कर 12 हो गई है. एआईसीसी ने नए ब्लॉक की मंजूरी दे दी थी. चुनाव के पहले नए ब्लॉकों के गठन के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता पहले से कई गुना बढ़ जाएगी. जिसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल सकता है.
वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. चटर्जी 14 वीं लोकसभा में यूपीए 1 के कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष चुने गए थे.