हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस नेता और इंदौर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने रेल मंत्रालय और IRCTC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में इस समय हिंसा और अस्थिरता का माहौल है, तख्तापलट की स्थिति बनी हुई है और सैकड़ों भारतीय वहां फंसे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद IRCTC नेपाल यात्रा के लिए पैकेज बेच रहा है।

आरक्षक आरती को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई: शिप्रा नदी में कार सहित गिरे थे 3 पुलिसकर्मी

खंडेलवाल ने ट्वीट में लिखा – “रेल मंत्रालय भी गजब है, रील मंत्री भी गजब है। नेपाल में हिंसा हो रही है, तख्ता पलट हो चुका है, मगर IRCTC नेपाल यात्रा के लिए पैकेज दे रही है। यह यात्रा इंदौर से सितंबर से शुरू होगी। यात्रियों की सुरक्षा से सीधा-सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है।”

इंदौर से शुरू होगी सीएम सुगम परिवहन सेवाः प्रदेश में ऑन रोड वाहनों की संख्या एक करोड़

पैकेज को तत्काल रद्द करने की मांग

उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रालय को यात्रियों की सुरक्षा की चिंता नहीं है और सिर्फ पैसे कमाने की होड़ लगी है। खंडेलवाल ने ट्वीट के माध्यम से इस पैकेज को तत्काल रद्द करने की भी मांग की है।

Blog_Paytm_How-to-Link-Aadhaar-Card-with-IRCTC-Account-to-Book-e-Tickets

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H