रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस वीडियो में एक हिस्सा मोदी की ओर से कांग्रेस के खिलाफ दिए गए भाषण का है दूसरा हिस्सा कांग्रेस के ही शासनकाल बोलते अटल जी का. दोनों के भाषणों की तुलना इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए मोटी और अटल में अंतर बताने की कोशिश की है. इस वीडियो के जरिए एक तरह से कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है और ये बताया है कि एक प्रधानमंत्री का व्यवहार विपक्ष के लिए क्या होना चाहिए. क्योंकि वीडियो में पीएम मोदी कांग्रेस के 70 साल के शासनकाल बताते हुए यह कह रहे हैं कि यहां न तो किसानों को पानी मिला, न युवाओं को रोजगार. दूसरी वीडियो के दूसरे हिस्से में अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण है जिसमें वे कांग्रेस 50 साल बोलते हुए कह रहे हैं कि विकास हुआ ही नहीं यह कहना सही नहीं होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस वीडियो पर कहा कि अटल जी के नाम पर सियासत करने वाले पीएम मोदी को सीखना चाहिए कि अटल जी किस शिष्टाचार और व्यवहार के साथ अपनी बात को कहते थे. अटल जी की अंतिम यात्रा में 5 किलोमीटर पैदल चलने, अटल जी की अस्थि को लेकर देश भर में घूमने से देश का भला नहीं होगा. अगर 5 किलोमीटर पैदल चलने की बजाय अटल जी के आदर्शों पर 2 कदम भी चलिए तो बड़ी बात होगी.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hoBnAbJMmPQ[/embedyt]