रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक अहम बैठक इसे लेकर रखी गई. निजी होटल में आयोजित इस बैठक में लोकसभा के लिए तैयार किए जाने वाले घोषणा-पत्र को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस की ओर से तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र को जन आवाज का नाम दिया है. जन आवाज के जरिए कांग्रेस लोगों के बीच जाकर उनके मुद्दों को अपने घोषणा-पत्र शामिल करेगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के मुख्य अतिथि और एआईसीसी वर्किंग कमेटी के सदस्य ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और पीसीसी के नेतागण मौजूद रहें. सभी की मौजूदगी में पुनिया ने लोकसभा को लेकर कांग्रेस की रणनीति क्या रहेगी इस बात की. इसके साथ ही पुनिया ने सभी सदस्यों से यह आह्वान किया कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में व्यापक रणनीति बनाकर खास तौर पर घोषणा-पत्र बनाने को लेकर काम किया गया था वैसा ही काम अब लोकसभा के लिए करना है