रायपुर. रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने आनंद समाज लाइब्रेरी ब्राह्मण पारा पहुंचकर मतदान किया है. उनके साथ उनकी पत्नी ने भी वोट डाला है. वोट करने के बाद उन्होंने प्रदेश सहित राजधानी के मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनता कांग्रेस के साथ है हम ही केंद्र मेंं सरकार बनाएंगे.लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद स्वराज एक्सप्रेस से हुई खास बातचीत में प्रमोद दुबे ने कहा कि धड़कने नहीं बढ़ीं है ये मेरे लिए रूटीन का काम है. मैं 9 चुनाव लड़कर जीत चुका हूं. जो स्कॉर्पियो चलाना जानता है वो इनोवा चलाना भी जानता ही है.

बहन के जिस तरह हम वर ढूढने निकलते है तो सारी चीजों को ठोक बजाकर देखते हैं इसी तरह जनतंत्र में एक मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने के लिए एक बेस होना चाहिए, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 5 सालों में जिसका कार्यकाल हुआ उन्हें एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि जो घोषणा पत्र जारी हुआ था उस पर कितना काम हुआ. रायपुर में जो काम हमने किया वह हमारा बेस है, भूपेश बघेल ने जो काम किया वह हमारा बेस है, मनमोहन सिंह ने जो काम किया वह हमारा बेस है. ये बेसलेस लोग है. हर दिन नई बात करते है. मोदी सरकार अपना काम तो बताये. मोदी जी की योजनाएं क्या थी? काला धन वापस नहीं आया, स्टार्ट अप योजना बंद हो गई, मुद्रा योजना का फायदा नहीं मिला, महंगाई कम नहीं हुई. इससे आगे क्या है प्रमोद दुबे. काम पर बात करनी चाहिए. उमा भारती कहती हैं कि एक साल में गंगा सफाई नहीं हुई तो कूद कर मर जाऊंगी. यहां बीजेपी में फोटो लगाने को लेकर लड़ाई होती है. रमन सिंह की फोटो पोस्टरों से गायब है. बृजमोहन अग्रवाल फोटो लगाने लड़ रहे हैं. रायपुर में बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. 15 नेशनल अवार्ड मिले है. मैं सुबह 6 बजे से लोगों को सुनकर काम करता हूँ. प्राथमिकता तय कर काम करता हूँ. नीति और नियत के मामले में सुनील सोनी ठीक आदमी है लेकिन गलत पार्टी में है. जिस पार्टी में है उस पार्टी में अपने नाम पर वोट नहीं मांग पा रहे. आत्मग्लानि हो रही होगी उन्हें.