बेमेतरा/रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज तीसरी सूची का ऐलान होना है. लेकिन ऐलान से पहले ही कांग्रेस में घमासान के आसार दिख रहे हैं. घोषणा होने से पहले ही संभावित प्रत्याशियों के नाम के बाद कई विधानसभा सीटों से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. नवागढ़ सीट को लेकर तो पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे ने चेतावनी दे दी है.
नवागढ़ सीट में कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी गुरुदयाल बंजारे है. ऐसे में इसे देखते हुए घोषणा के पूर्व जोगी सरकार में मंत्री रहे और नवागढ़ विधानसभा सीट तीन बार के विधायक डीपी घृतलहरे ने खुली तौर पर चेतावनी दे दी है. डीपी ने कहा कि अगर उनके परिवार से किसी को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिली तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दे की डीपी घृतलहरे कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अजीत जोगी के साथ चले गए थे. लेकिन कुछ माह पूर्व ही जोगी का साथ छोड़कर वापस कांग्रेस में आ गए थे. डीपी अपनी बेटी शशिप्रभा के लिए टिकट चाहते हैं. लेकिन शशिप्रभा संभावित प्रत्याशियों के रेस बाहर बताई जा रही हैं.
इसी तरह से गुण्डरदेही विधानसभा सीट से कुँवर सिंह को टिकट दिए जाने के चर्चा के भी यहां भी बगावती स्वर उठ रहे हैं. कांग्रेस के भीतर एक धड़ा ऐसा है जो कि कुँवर सिंह निषाद को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी कांग्रेस यहां टिकट की घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके कुँवर सिंह निषाद के विरोध में गुण्डरदेही में आवाज बुलंद होते दिख रही है. गुण्डरदेही में पार्टी के भीतर यह चर्चा है कि जिन्होंने बीते चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हुमन साहू का साथ दिया था, निर्दलीय नगर पंचायत चुनाव लड़ा था उसे टिकट कैसे दी जा सकती है. इन सवालों के साथ धीरे-धीरे गुण्डरेदी में भी ऐलान से पहले कांग्रेस में घमासान दिख रहा है.