रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव के लिए 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. आज या कल में कांग्रेस की दूसरी सूची आ सकती है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शेष बचे 72 सीटों के लिए कांग्रेस के नाम तय कर लिए गए हैं. शेष बचे 72 सीटों में कांग्रेस से चुनकर आने वाले 27 विधायक हैं. लेकिन इनमे से एक विधायक भाजपा जबकि 3 अजीत जोगी के साथ जा चुके है. ऐसे में 23 विधायकों में बताया जा रहा है कि 8 से 10 विधायकों की टिकट कट सकती है, जबकि दर्जन भर से अधिक विधायकों को रिपीट किया जा रहा है.
देखिए कांग्रेस की सूची-
इन विधायकों को किया जा रहा है रिपीट
रामानुजगंज- बृहस्पत सिंह
सामरी- चिंतामणी महराज
सीतापुर- अमरजीत भगत
अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव
खरसिया- उमेश पटेल
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
अभनपुर- धनेन्द्र साहू
पाटन- भूपेश बघेल
दुर्ग- अरुण वोरा
बालोद- भैय्या लाल सिन्हा
भटगांव- पारसनाथ राजवाड़े
लुंड्रा- डॉ. प्रीतम राम
कोरबा- जय सिंह अग्रवाल
मस्तुरी- दिलीप लहरिया
इन विधायकों की टिकट खतरे में है-
धरमजयगढ़- लालजीत सिंह राठिया
अकलतरा- चुन्नी लाल साहू
डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया
कोटा- रेणु जोगी
बलौदाबाजार- जनक वर्मा
रामपुर- श्याम लाल कंवर
जांजगीर-चांपा मोतीलाल देवांगन
धमतरी- गुरमुख सिंह होरा
प्रेमनगर- खेल साय सिंह
ये विधायक अजीत जोगी के साथ हैं-
मरवाही- अमित जोगी
बिल्हा- सियाराम कौशिक
गुण्डरदेही आरके राय
ये विधायक भाजपा से उम्मीदवार बने
पाली-तानाखार- रामदयाल उइके