रायपुर। विधानसभा चुनाव में जाने से पहले पीसीसी ने प्रदेश भर में सर्वे करा रहा है. सर्वे आम जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर कराया जा रहा है. पहले सर्वे की रिपोर्ट आ गई है. जिस पर आज राजीव भवन में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की गई. कांग्रेस ने जो सर्वे कराया है उसका खुलासा तो नहीं किया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों और वर्तमान विधायकों की स्थिति को भी लेकर सर्वे कराए गए हैं जिसे पीसीसी द्वारा गोपनीय रखा गया है. आज जो चर्चा हुई है वह जून माह के सर्वे की रिपोर्ट पर की गई है वहीं जुलाई माह के सर्वे पर अगले माह चर्चा किया जाएगा.
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वे के आंकड़े स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा गया है. जिसमें सारे आंकड़ों को रखा गया है. फिरहाल इसे गोपनीय रखा गया है कि किस तरह के आंकड़े आए हैं.
उन्होंने टिकट वितरण को लेकर बताया कि टिकट के सभी दावेदारों के आवेदन राहुल गांधी के पास जाएंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को सारी जानकारी भेजी जाएगी. नाम तय करने के लिए वे सीधा हस्तक्षेप नहीं करते हैं. निर्णय उनके सामने होगा. टीएस सिंहदेव ने बताया कि टिकट के लिए बूथ लेवल, पोलिंग लेवल, सेक्टर, जोन, जिला और समन्वयकों के माध्यम से जानकारी ली गई है. पार्टी सारे इनपुट लेगी, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी प्रदेश भर में दौरा करेंगे जिसके बाद सारे नाम तय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहली बार बूथ स्तर से लेकर पीसीसी तक की राय ली जा रही है.