रायपुर। चर्चित अश्लील सीडीकांड मामले से जुड़े कारोबारी रिंकू खनूजा की संदिग्ध मौत पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सीबीआई जांच के दौरान इस मामले से जुड़े रिंकू खनूजा की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने रिंकू की मौत को मध्यप्रदेश के व्यापमंकांड से जोड़ा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि सीडीकांड में भाजपा की संलिप्ता है. कांग्रेस पार्टी मामला उजागर होने के बाद से यह कहती रही है कि सीडीकांड के तार भाजपा नेताओं से जुड़े हैं. इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए. लेकिन बीेजेपी ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंप दिया.
अब जिस तरह से इस केस से जुड़े कारोबारी की मौत हुई उससे यह अंदेशा हो रहा है कि कहीं सीडीकांड का मामला मध्यप्रदेश के व्यापमंकांड की तरह न हो जाए. जिसमें एक-एक कर व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की संदिग्घ मौत होती रही. अब ठीक उसी तरह से छत्तीसगढ़ में ये स्थिति दिख रही है. कांग्रेस पार्टी की ये मांग है कि रिंकू खनूजा के परिजनों जो आरोप सीबीआई पर लगाए हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए.