रायपुर। सरकार की नीतियों और अपनी मांगों को लेकर देश भर में किसान नाराज चल रहे हैं. नाराज किसान लगातार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के किसान भी इन आंदोलनों में शामिल रहे हैं. सरकार से नाराज चल रहे इन किसानों को साधने के लिए और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना भाऊ साहब पाटोले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं.
वे यहां किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्षों और ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक लेंगे. बैठक में वे पदाधिकारियों को किसानों को साधने का टिप्स देंगे. बैठख के बाद राजीव भवन में वे प्रेस कान्फ्रेंस भी लेंगे.