रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में महासमुंद जिले के किसानों ने सौजन्य मुलाकात कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक चन्द्राकर के नेतृत्व में आए किसानों ने कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक लाख 77 हजार रूपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा।

मुख्यमंत्री बघेल ने महासमुंद जिले से आए किसानों के द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। खेती किसानी के लिए उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री सहायता कोष में महासमुंद जिले के जिन 25 किसानों ने सहायता राशि दी है। उनमें श्रीचन्द गोलछा, संतकुमार पटेल और प्रकाशचंद्र पटेल ने 21-21 हजार रूपए, राजेन्द्र चन्द्राकर, शिवप्रसाद, प्यारेलाल, केशव और डंकाधर चौधरी ने 11-11 हजार रूपए, शरद पटेल ने 7100 रूपए, लीलाकांत पटेल, तिलक पटेल, श्रवण पटेल, प्रतीक देवांगन, लक्ष्मीशंकर दीवान और किसन पटेल ने 51-51 सौ रूपए, अधिकारी नायक ने 5000 रूपए, संतोष पटेल, चन्द्रशेखर बाघ ने 31-31 सौ रूपए, नंदलाल पटेल ने 2500 रूपए, विश्वजीत बेहरा ने 21 सौ रूपए, ऋषभ, तुकाराम साहू, चरणजीत छाबड़ा, रमेश रात्रे और देवेश साहू ने 11-11 सौ रूपए का योगदान दिया है।