मंदसौर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल उदयपुर से सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं, उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी साथ में हैं। राहुल मंदसौर में किसानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो पुलिस की फायरिंग में मारे गए किसानों के घर भी जा सकते हैं। नीमच पहुंचने के बाद राहुल बाईक में पीछे बैठकर किसानों से मिलने रवाना हो गए हैं। राहुल के साथ सचिन पायलट भी मौजूद हैं।
क्यों हिंसात्मक हुआ आंदोलन
आपको बता दें कि मंदसौर में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार 8 दिन से आंदोलन में हैं। किसान अपनी फसलों की सही कीमत के साथ ही मुआवजा और कर्जमाफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन तब और ज्यादा उग्र हो गया जब आंदोलनरत किसानों के ऊपर सीआरपीएफ ने बगैर किसी चेतावनी के ही फायरिंग कर दी और इस गोलीबारी में 6 किसानों की मौत हो गई। जिसके बाद आंदोलन और भी ज्यादा हिंसात्मक हो गया। किसानों ने बसों में आग लगा दी, दुकानों में भी तोड़फोड़ किया। भोपाल-इंदौर हाईवे और देवास जिले को मिलाकर 13 बसों समेत 150 गाड़ियों में आग लगा दी गई। मंगलवार को किसानों के बीच पहुंचे जिला कलेक्टर स्वतंत्र सिंह को किसानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
कलेक्टर एसपी का तबादला
मंदसौर में भड़की हिंसा को लेकर एसपी और कलेक्टर पर गाज गिरी है। सरकार ने उनका तबादला कर दिया है।