Bihar Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। हालांकि चुनाव से पहले प्रदेश में SIR का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरा विपक्ष इसे वोट चोरी की साजिश बताते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है। इस बीच कल रविवार 17 अगस्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं। इस बीच राजद सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
‘किसी और के इरादे सामने रख रहा आयोग’
राजद सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, आपने पहले कभी पूरे विपक्ष का, अपने ही चुनाव आयोग के खिलाफ ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं देखा होगा। हम सबने देखा कि चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रहा था, उल्टा किसी और के इरादे को सार्वजनिक तौर पर सामने रख रहा था।
‘संविधान की आड़ लेकर धज्जियां ना उड़ाए’
उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ने रविवार का दिन चुना और 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये इसलिए किया गया, ताकि सासाराम में उसी समय शुरू हो रही विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के संदेश को लोगों तक पहुंचने न दिया जाए। हमने देखा कि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक भी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया। हमने कुछ जिंदा लोगों को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया, जिनको चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन इससे चुनाव आयोग को कोई फर्क नहीं पड़ा।
मुख्य चुनाव आयुक्त कह रहे थे कि विपक्ष हमसे सवाल पूछकर संविधान का अपमान कर रहा है। इसलिए मैं चुनाव आयोग से कह देना चाहता हूं। आप संविधान के पर्याय नहीं हैं, बल्कि आप इससे जन्में हैं। चुनाव आयोग, संविधान की आड़ लेकर इसकी धज्जियां ना उड़ाए।
ये भी पढ़ें- Vote Adhikar Yatra: ‘ऊपर से आया है ऑर्डर’, राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कहा- रोककर रहेंगे ‘वोट चोरी’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें