रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आज फैमिली कोर्ट के बाहर जमकर ड्रामा देखने को मिला। जहां नई बीवी और एक्स बीवी के बीच कोर्ट में जमकर गुत्थम गुत्थी और मारपीट हुई l झांसी के हयातुल्ला खान ने चार शादियां की है। बताते हैं कि पहली बीवियों से हयातुल्ला तलाक़ ले चुका है। लेकिन उससे तलाक़ ले चुकी पूर्व पत्नी राजदा खान ने अपने पूर्व शौहर हयातुल्ला खान के खिलाफ  फैमिली कोर्ट में केस किया है। 

कोर्ट परिसर में जमकर कटा बवाल 

इसमें हयातुल्ला खान द्वारा राशि जमा न करने पर वसूली वारंट निकला है। जिसमें आज पुलिस हयातुल्ला खान को पकड़ कर दतिया कोर्ट लाई थी। जिससे उसकी वर्तमान नाराज बीवी ने एक्स पत्नी राजदा पर हमला बोल दिया। मौके पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने कड़ी  मशक्क़त के बाद  दोनों को अलग किया l दतिया के जिला न्यायालय में काफी देर तक ड्रामा चलता रहा और कोर्ट में वकील पूरे दिन इसकी चर्चा करते रहे l

पीड़िता के वकील ने दी ये दलील 

पीड़िता राजदा के वकील वाजिद अली बुखारी ने बताया कि पीड़िता राजदा खान ने अपने पति के खिलाफ धारा 125 के तहत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिसमें माननीय न्यायालय ने उसके पक्ष में आदेश दिया है। जिसमें चार हजार रुपए राजदा खान के लिए, और चार हजार रुपए उसके बेटे अयान खान के लिए भरण पोषण की राशि प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। ये रकम बढ़कर 4 लाख 19 हजार हो गई थी, जिसकी रिकवरी के लिए आज पुलिस ने हयातुल्ला खान को दतिया न्यायालय में पेश किया। इसी दौरान उसकी चौथी पत्नी ने कोर्ट परिसर में पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H