इस्लामाबाद एजेंसी। 
इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को फांसी दिए जाने के मामले में भारत के हाई कमिश्नर गौतम बम्बावले ने पाक फॉरेन सेक्रेटरी तहमीना जंजुआ से मुलाकात कर कुलभूषण यादव केस में चार्जशीट और फैसले की कॉपी मांगी है। ब्मबावले ने कहा कि उन लोगों ने जाधव से मिलने की हमारी रिक्वेस्ट 13 बार ठुकराई। मैंने एक बार फिर फॉरेन सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट की है कि हमें जाधव से मिलने दिया जाए, ताकि हम अपील कर सकें।” इससे पहले पाक के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में सभी सियासी पार्टियां इस बात पर राजी हैं कि कुलभूषण जाधव को फांसी देनी चाहिए, क्योंकि लीगल प्रॉसेस भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि पा की आर्मी कोर्ट ने इंडियन नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है।