कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल एक बार फिर से चर्चा में है। सोशल मीडिया में कपल को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है और यह चर्चा यह है कि दोनों अलग हो गए हैं। लोगों के मन में आने वाले इस सवाल का कारण इंस्टाग्राम ही है।
सोशल मीडिया में चर्चा चल रही हैं कि सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर से अलग हो गए हैं और दोनों में अनबन चल रही है। सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं गुरप्रीत कौर ने भी सहज को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों ही बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्टें शेयर कर रहे हैं। इसी को लेकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इस पोस्ट पर अब तक कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लोगों के मन में इस वजह से और भी कई सवाल आने लगे हैं। अब देखना है कि कपल इस पर कब और क्या रिएक्शन देता है।
बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दोनों ने खुद दी थी। वहीं इस नए मामले को लेकर Kulhad Pizza Couple एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। इस पोस्ट को लेकर दोनों का क्या मकसद था, शायद जल्द इसका खुलासा दोनों कर सकते है।
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल