केपटाउन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 304 रन का टारगेट रखा है।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस साउथ अफ्रीका बना और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेली। कोहली 159 गेंद में 160 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 2 सिक्सर लगाए। कोहली के वनडे करियर का ये 34वां शतक है। कप्तान कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 76 रन की पारी खेली। कोहली और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए बड़ी और अहम साझेदारी हुई। हलांकि शिखर धवन अपने शतक से जरूर चूक गए। इसके अलावा रोहित शर्मा सीरीज के तीसरे वनडे में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। अजिंक्या रहाणे ने 11 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 14 रन की पारी खेली। कप्तान धोनी 10 और जाधव 1 रन ही बना सके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार 19 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की एक ना चली। हलांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 6 विकेट लेने में जरूर कामयाब हुआ । लेकिन टीम इंडिया को 300 पार का टारगेट सेट करने से नहीं रोक सका। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में जेपी ड्यूमिनी 2 विकेट, इसके अलावा कैगिसो रबादा, क्रिस मोरिस, फेहलुकवायो, इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टीम इंडिया सीरीज में है आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है। केपटाउन में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।