विधि अग्निहोत्री, रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर का धुर नक्सल प्रभावित वाला इलाका हैं कोंटा. कोंटा विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ और आदिवासियों के दिग्गज नेता कवासी लखमा का इलाका है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से बीते तीन चुनाव से लगातार लखमा यहां से लगातार जीत रहे हैं. वैसे इस इलाके में सीपीआई का भी अपना बड़ा वर्चस्व है. यही वजह है कि मनीष कुंजाम भी यहां से विधायक रह चुके हैं. इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती भाजपा के लिए है. भाजपा कांग्रेस के इस गढ़ को जीतना चाहती, लेकिन ऐसा कोई चेहरा पार्टी के पास नहीं जो लखमा को हरा सके. यही वजह है कि एक बार फिर भाजपा ने कवासी लखमा के सामने 2013 का चुनाव हार चुके धनीराम बारसे पर भरोसा जताया है. लेकिन हर बार की तरह यहां इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. मतलब कांग्रेस, भाजपा और सीपीआई के बीच टक्कर है. हालांकि यहां से बसपा और आम आदमी पार्टी और स्वाभिमान मंच भी मैदान में. इस सीट पर आज तक कमल नहीं खिल पाया है.
2013 के चुनाव के आंखड़ों पर एक नजर-
कुल वोट पड़े थे- 75848( 48.36 प्रतिशत)
कवासी लखमा(कांग्रेस)- 27610 वोट
धनीराम बारसे(भाजपा)- 21824 वोट
मनीष कुंजाम(सीपीआई) 19834 वोट
कुल 6 प्रत्याशी हैं मैदान
- कांग्रेस– कवासी लखमा
- बीजेपी– धनीराम बारसे
- आम आदमी पार्टी– रामदेव बघेल
- बसपा– करटामी बुधराम
- छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच– विजय सोड़ी
- सीपीआई– मनीष कुंजाम
मतदाताओं के लिए सबसे जरूरी जानकारी जो प्रत्याशियों के बारे नें जाननी चाहिए-
1. कवासी लखमा( कांग्रेस प्रत्याशी)- कवासी लखमा कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और पिछले 15 सालों से कोंटा की सीट पर जीत दर्ज कराते आए हैं. 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में कवासी लखमा ने सभी को मात दी है. आगामी चुनाव में भी कांग्रेस ने कवासी पर अपना दाव लगाया है.
शैक्षणिक योग्यता- निरंक
सोना- 100ग्राम 3,30,000 रूपये
सकल कुल मूल्य- 25,06,946 रूपये
2013 विधानसभा चुनाव में पड़े वोट- 27,610
2. धनीराम बारसे (भाजपा प्रत्याशी)– धनीराम बारसे कोंटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी हैं कोंटा की जनता में इनकी पकड़ मजबूत है और लंबे समय से कोंटा की जनता के लिए धनीराम कार्यरत रहे हैं. इन्हे बीजेपी का एक दममार प्रत्याशी माना जा रहा है जो सालों से जीत रहे कवासी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता- 8वीं
सोना- 50 ग्राम
सकल कुल मूल्य- 11,74,593.46 रूपये
2013 विधानसभा चुनाव में पड़े वोट- 21,824
3. रामदेव बघेल( आम आदमी पार्टी)- राम देव बघेल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. आम आदमी पार्टी का छत्तीसगढ़ में पहला विधानसभा चुनाव है. फिलहाल आम यहां मुकाबले में नजर नहीं आता है.
शैक्षणिक योग्यता- हाई स्कूल
सोना- 10 ग्राम 30,000 रूपये
सकल कुल मूल्य- 7,18,674 रूपये
4. करटामी बुधराम( बसपा)– जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने इस विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है. और बसपा ने इन्हे अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है.
शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं
सोना- शून्य
सकल कुल मूल्य- 3,70,000
5. मनीष कुंजाम (सीपीआई)– मनीष कुंजाम सीपीआई के प्रत्याशी हैं और 2003 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है जिसमें कवासी लखमा ने इन्हे भारी वोटों से हराया था. एक बार भी सीपीआई ने मनीष कुंजाम को चुनाव में उतार कर एक बड़ा दांव खेलने की कोशिश की है.
शैक्षणिक योग्यता- एमए, एल.एल.बी
सोना- 15 ग्राम 45000 रूपये
सकल कुल मूल्य- 30,16,000 रूपये
2003 विधानसभा चुनाव में पड़े वोट- 14,669
6. विजय सोड़ी (स्वाभिमान मंच)– विजय सोड़ी को छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने चुनावी अखाड़े में उतारा है. छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच पहली बार कोंटा सीट पर चुनाव लड़ रही है. स्वाभिमान भाजपा-कांग्रेस और सीपीआई के बीच बहुत कमजोर नजर आती है.
शैक्षणिक योग्यता- हायर सेकेंडरी
सोना- शून्य
सकल कुल मूल्य- 55000 रूपये